2016 में भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार

2016 में भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार  

शाम धिंगरा
व्यूस : 5566 | जनवरी 2016

वर्ष 2016 में भारत वर्ष की कुंडली में नवग्रहों का गोचर में संचार हमारे देश की राजनीति, अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार को किस प्रकार प्रभावित करेगा और आपको लाभ कमाने में कैसे मदद कर सकता है उसका ज्योतिषीय पूर्वानुमान यहां प्रस्तुत किया जा रहा है। वर्ष 2016 में व्यापार का शुभारंभ 1 जनवरी को शुक्रवार के दिन होगा। आरम्भ के समय सूर्य धनु राशि में होंगे, चन्द्रमा राहु के साथ कन्या में मंगल तुला में, बुध मकर में, गुरु सिंह में, शुक्र शनि के साथ वृश्चिक में और केतु मीन राशि में होंगे। वर्ष के प्रारम्भ में ही 9 जनवरी को राहु और केतु क्रमशः सिंह एवं कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे। राहु और गुरु 11 अगस्त तक सिंह राशि में युति करेंगे तत्पश्चात गुरु कन्या राशि में प्रवेश करेंगे और वर्षांत तक कन्या राशि में विद्यमान रहेंगे।

शनि वर्ष भर वृश्चिक राशि में रहेंगे, मंगल तुला राशि से यात्रा प्रारंभ करके वर्षांत में मकर राशि में विद्यमान रहेंगे। सूर्य, बुध एवं शुक्र सभी 12 राशियों में भ्रमण करेंगे। चन्द्रमा हर माह सभी राशियांे से होकर गुजरेगा। भारतवर्ष की चन्द्र कुंडली में गुरु पूर्वार्द्ध में द्वितीय भाव में राहु के साथ होंगे और उत्तरार्द्ध में तृतीय भाव में गोचर करेंगे, शनि पूर्ण वर्ष पंचम भाव में गोचर करेंगे, जिसके प्रभावस्वरूप पूर्वार्द्ध में डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट देखने को मिलेगी, काले धन के खुलासे होंगे लेकिन विदेशों में जमा काले धन की वापसी की प्रक्रिया शिथिल हो जाएगी।

बैंकों के फ्राॅड सामने आएंगे, राजनीतिज्ञों के फ्राॅड भी खुलेंगे। दुखद यह रहेगा कि सत्ताधारी और विपक्ष दोनों पार्टियों के नेता राष्ट्रीय संपत्ति से खिलवाड़ करते दिखेंगे। राष्ट्रहित के कार्यों में रुकावटें आएँगी। विपक्ष द्वारा सत्तापक्ष का विरोध आर्थिक और राजनैतिक पतन की ओर लेकर जायेगा। बजट में भी नवीन उत्पादन वृद्धि के स्थान पर करों में वृद्धि पर जोर दिया जायेगा। सरकारी खर्चों में अनावश्यक वृद्धि होगी। महंगाई नियंत्रण पर भी सरकार पूर्णतः सफल नहीं होगी और राष्ट्रीय उत्पाद भी आशा के अनुरूप कम रहेगा। शेयर बाजार में भी प्रगति सामान्य ही रहेगी और बाजार अपने पिछले उच्च स्तर को पार तो कर सकता है लेकिन उसपर कायम रहने की संभावना कम रहेगी और बाजार एक दायरे में ही गत वर्ष के उच्चतम स्तर पर स्थापित रहने के प्रयास में कारोबार करेगा लेकिन सकारात्मक यह रहेगा की आयात में कमी आएगी और निर्यात में वृद्धि होगी, विदेशी निवेश में तीव्रता आएगी।

उत्तरार्द्ध में स्थिति में सकारात्मक परिणाम नजर आएंगे, रियल्टी, मेटल, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकों और वित्तीय संस्थानों में तेजी का रुख नजर आएगा। गत वर्ष की तुलना में प्रकृति का रुख सकारात्मक नजर आता है, बारिश और मौसम सकारात्मक संकेत दे रहे हैं जिससे कृषि उत्पादों में वृद्धि से खाद्य पदार्थों की महंगाई में कमी आएगी। विदेशी व्यापार में आयात की तुलना में निर्यात में वृद्धि देखने को मिल सकती है जिससे रूपये में वापस स्थिरता देखने को मिलेगी। किसी भी देश की राजनैतिक परिस्थितियां उस देश की अर्थ व्यवस्था को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती हैं

शक्तिशाली अर्थव्यवस्था वाला देश विश्व के मानचित्र में अपना एक विशेष स्थान रखता है, इसलिए विकसित देश विकासशील देशों की राजनीति को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करते हंै। वर्तमान परिस्थितियों में भारतवर्ष विकासशील देश होते हुए भी विकसित देशों में अपना एक अहम स्थान रखता है। ज्योतिष शास्त्र के गहरे अध्ययन के अनुसार वर्ष 2016 में भी देश में राजनैतिक स्थिरता पूर्णतः बनी रहेगी। लेकिन पूर्वार्द्ध में राज्य सरकारें केंद्र सरकार पर अधिक आर्थिक साधनांे की मांग का दबाव बनाएंगी जिससे करों में वृद्धि होगी लेकिन उत्तरार्द्ध में केंद्र और राज्यों में पूर्ण समन्वय की स्थिति नजर आएगी जिससे पुनः आर्थिक विकास को गति मिलेगी। रेलवे, वायुसेवा, जल परिवहन और सड़क परिवहन में विशेष प्रगति की आशा रहेगी शेयर बाजार में एफ. एम. सी. जी, उपभोक्ता पदार्थ, पावर, स्टील, अल्युमिनियम और काॅपर उद्योग में तेजी की आशा रहेगी।

रेलवे, भारी मशीन, तेल और गैस में भी लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे लेकिन मेडिसीन और हॉस्पीटल उद्योग में गत वर्ष की तुलना में लाभ की आशा कम रहेगी। टेलीकॉम, मीडिया और इनफाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी, ई-काॅमर्स में भी प्रत्येक गिरावट पर दीर्घकालीन निवेश से लाभ प्राप्ति की आशा रहेगी। आॅस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और अमरीका के साथ व्यापारिक रिश्तों में सुधार की आशा रहेगी जिससे खाद्य पदार्थों और स्वास्थ्य उत्पादों के निर्माण में विशेष प्रगति की सम्भावना रहेगी। वर्षारम्भ में सोने, चांदी, काॅपर, निकेल और अल्युमिनियम में प्रत्येक गिरावट पर दीर्घकालीन निवेश ठीक रहेगा। अब शेयर बाजार के अपेक्षित मासिक उतार चढ़ाव के बारे में विस्तार से वर्णन करते हैं।


अपनी कुंडली में सभी दोष की जानकारी पाएं कम्पलीट दोष रिपोर्ट में


- वर्ष के आरम्भ में बाजार गिरावट के साथ खुलने की प्रबल आशा रहेगी और बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होगा लेकिन विदेशी बाजारों से सकारात्मक रुख मिलने से दूसरे सप्ताह में बाजार में तेजी की आशा रहेगी। देशी संस्थागत निवेशक भी निवेश को तीव्रता प्रदान करेंगे इसलिए आरम्भ में यदि बैंक और वित्तीय संस्थानों के शेयर नीचे के मूल्यों पर मिले तो उनमंे निवेश एक उचित निर्णय रहेगा, स्टील और मेटल एवं पावर कम्पनियों में भी निवेश से इसी माह लाभ की आशा रहेगी, भारी मशीन और रेल उद्योग के शेयर्स में भी निवेश एक उचित निर्णय रहेगा, लेकिन प्रत्येक तेजी पर मेडिसीन और हॉस्पीटल के शेयर्स में लाभ कमाना ठीक रहेगा।

 सरकारी नीतियों और टैक्स में वृद्धि की खबरों के चलते एफ. एम. सीजी. एवं शराब और सिगरेट उद्योग के शेयरों में गिरावट की आशंका रहेगी, ऐसे में इनमें खरीदारी करना ठीक रहेगा। टेक्सटाइल, फैशन और ज्वेलरी में भी प्रत्येक गिरावट निवेश के लिए एक उचित अवसर रहेगा, क्योंकि इसी माह में इनमें पुनः तेजी की आशा रहेगी। उस समय यदि लाभ मिले तो इनमें बिकवाली करना ठीक रहेगा क्योंकि इनकी तेजी में स्थिरता का अभाव रहेगा। माह के उत्तरार्द्ध में आई. टी, टेलीकॉम और मीडिया में भी बिकवाली की नीति पर चलना ठीक रहेगा क्योंकि शीघ्र ही इनमंे नीचे के मूल्यों पर निवेश के अवसर मिलेंगे। माह के अंत में बाजार मामूली तेजी के साथ बंद होने की आशा रहेगी। फरवरी - फरवरी में व्यापार का आरम्भ 1तारीख को सोमवार के दिन होगा। ग्रहों के प्रभावस्वरूप बाजार वर्तमान स्तरों के आस-पास ही खुलने की प्रबल आशा रहेगी

आरम्भ में रबड़,टायर और रंग-रसायन के शेयर्स में नीचे के मूल्यों पर निवेश के अवसर मिल सकते हैं। उनका लाभ उठाना ठीक रहेगा। रूपये के अवमूल्यन और डॉलर में तेजी के प्रभाव से आई. टी और निर्यातक कंपनियों में भी लाभ प्राप्ति की आशा रहेगी। ऐसे मंे उनमें बिकवाली करना ठीक रहेगा। तेल और गैस उद्योग में भी प्रत्येक तेजी पर लाभ कमाना ठीक रहेगा, आने वाले बजट में खाद्य पदार्थों, चीनी, चावल मिलों को निर्यात नियमांे में अधिक सुविधाआंे की संभावना के चलते इनके शेयर्स में भी तेजी की आशा रहेगी, उसका भी लाभ उठाना ठीक रहेगा क्योंकि पुनः गिरावट की आशा रहेगी। रियल्टी, सीमेंट, और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयर में किसी विशेष तेजी या मंदी की संभावना नहीं दिखाई देती। मेडिसीन और हॉस्पीटल के शेयर्स में यदि गत माह लाभ कमाया है

तो इस माह के मध्य में नीचे के मूल्यों पर खरीद के अवसर मिलेंगे। मीडिया प्रकाशन और शिक्षा उद्योग के शेयर्स यदि गिरावट पर मिलें तो निवेश से इसी माह लाभ प्राप्ति की आशा रहेगी। माह के मध्य में मोटर वाहन उद्योग में भी लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे, उसका फायदा उठा सकते हैं। अंत में बाजार तेजी के साथ बंद होने की सम्भावना रहेगी मार्च - मार्च में व्यापार का आरम्भ 1 तारीख को मंगलवार के दिन होगा। ग्रहों के प्रभावस्वरूप बाजार गिरावट के साथ खुलने की प्रबल आशा रहेगी। सरकारी कम्पनियांे विशेष रूप से मेटल, मिनरल, रेलवे और ट्रांसपोर्ट सेक्टर की कम्पनियांे में निवेश करना ठीक रहेगा, कुरियर और लॉजिस्टिक्स कम्पनियांे के शेयर्स में भी निवेश के अवसर मिलेंगे, उनका सदुपयोग कर सकते हैं।

माह के आरम्भ में कृषि आधारित उद्योग में लाभ कमाने के अवसर मिलने की पूर्ण संभावना रहेगी, उनका सदुपयोग करके चलें इनमें शीघ्र ही गिरावट पर पुनः निवेश के अवसर मिलेंगे। इन्श्योरन्स कम्पनियों, सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों में भी प्रत्येक तेजी पर बिकवाली करना एक अच्छा सौदा रहेगा। माह के मध्य में मोटर वाहन उद्योग के शेयर्स में तेजी की आशा रहेगी। ऐसे में इनमें लाभ कमाना ठीक रहेगा। टेक्सटाइल और फैशन उद्योग में भी यदि लाभ मिले तो उनमें बिकवाली करना एक उचित निर्णय रहेगा। अंत में बाजार तेजी के साथ बंद होने की प्रबल सम्भावना रहेगी।

अप्रैल - अप्रैल में व्यापार का आरम्भ 1 तारीख को शुक्रवार के दिन होगा। ग्रहों के प्रभावस्वरूप बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुलने की प्रबल सम्भावना रहेगी, विदेशी संस्थागत निवेशकों के आने से बाजार में खरीददारी का वातावरण बनेगा और रिटेल निवेशक भी मंदी का फायदा उठाते हुए निवेश करेंगे जिससे सीमेंट, रियल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग मंे तेजी का वातावरण बनेगा। ऐसे में इनमें निवेश से इसी माह लाभ प्राप्ति की आशा रहेगी। वर्षा और मौसम के सकारात्मक होने के अनुमानों से कृषि उत्पादन में वृद्धि की संभावना और खाद्य पदार्थों की महंगाई में कमी की अपेक्षा से बाजार में तेजी का रुख बने रहने की पूर्ण संभावना रहेगी। माह के आरंभ में शराब-सिगरेट और होटल उद्योग के शेयर्स में भी प्रत्येक गिरावट पर निवेश कर सकते हैं।

एफ. एम. सीजी. एवं कृषि आधारित उद्योगों में भी तेजी की प्रबल सम्भावना रहेगी लेकिन प्रत्येक तेजी पर इनमंे लाभ कमाना ठीक रहेगा। मोटर वाहन उद्योग में किसी भी नवीन निवेश से दूर रहें। इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंसेज उद्योग में भी मंदी का वातावरण रहेगा लेकिन ऐसे में इनमें प्रत्येक गिरावट पर निवेश से इसी माह लाभ प्राप्ति की आशा रहेगी, अंतिम सप्ताह में प्राइवेट बैंकों और वित्तीय संस्थानों में प्रत्येक गिरावट पर खरीददारी करके चलना ठीक रहेगा। माह के अंत में बाजार लाभ के साथ बंद होने की प्रबल आशा रहेगी।

मई - मई में व्यापार का आरम्भ 2 तारीख को सोमवार के दिन तेल, गैस और पावर कम्पनियों के उत्पादन में वृद्धि और पहली तिमाही के परिणामों के भी सकारात्मक रहने के समाचारों से इनमें तेजी की आशा रहेगी इसलिए आरम्भ में यदि नीचे के मूल्यों पर मिले तो निवेश कर सकते हैं। मोटर वाहन और रियल्टी के परिणाम भी अच्छे आने से इस सेक्टर में भी लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे, उनका फायदा उठाना ठीक रहेगा। कृषि उत्पादों के मूल्यों में तेजी की आशा से चीनी, चावल मिलों, रेस्टोरेंट और होटल के शेयर्स में भी तेजी की आशा रहेगी। उनमें भी प्रत्येक तेजी पर बिकवाली करना ठीक रहेगा। माह के अंत में बाजार तेजी के साथ बंद होने की आशा रहेगी।


अपनी कुंडली में राजयोगों की जानकारी पाएं बृहत कुंडली रिपोर्ट में


अगस्त - अगस्त में व्यापार का आरम्भ 01 तारीख को सोमवार के दिन होगा। ग्रहों के प्रभावस्वरुप बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुलने की प्रबल सम्भावना रहेगी। कच्चे तेल में मांग की तुलना में अधिक उत्पादन की खबरों के चलते पेट्रोल, डीजल एवं गैस और आॅयल मार्केटिंग कंपनियांे के शेयर्स में तेजी के आसार नजर आते हैं। ऐसे में इनमें बिकवाली करना ठीक रहेगा क्योंकि इन पर नवीन टैक्स लगने की संभावना रहेगी जिससे इसी माह पुनः गिरावट पर निवेश के अवसर मिलेंगे।

गुरु 11 तारीख को सिंह राशि में राहु का साथ छोड़ कर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे जिसके परिणामस्वरुप सोने, तांबे और पीतल की कीमतों में सुधार की आशा रहेगी। ऐसे में मेटल सेक्टर में लाभ कमाना ठीक रहेगा। सरकार की ओर से भी ब्याज दरों में कमी और नियमांे में ढील देने से रुके हुए प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिलने से सीमेंट और रियल्टी एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे। ऐसे में इनमें बिकवाली करना ठीक रहेगा। मध्याह्न में इलेक्ट्राॅनिक्स एवं कंज्यूमर ड्यूेरेबल निर्माण की कम्पनियों में नीचे के मूल्यों पर निवेश के अवसर मिलेंगे, उनका लाभ उठा सकते हैं। माह के अंतिम सप्ताह में ऐश्वर्य, विलासिता, गोल्ड डायमंड ज्वेलरी, सिगरेट और शराब की कंपनियांे में भी तेजी की आशा रहेगी।

ऐसे में इनमें लाभ कमाना एक उचित निर्णय रहेगा। रंग रोगन और रसायन की कम्पनियों में भी बिकवाली करना ठीक रहेगा। मोटर -वाहन और ऑटो इंडस्ट्री के शेयर नीचे के मूल्यों पर मिलने की आशा रहेगी। उनमें दीर्घकालीन निवेश एक उचित निर्णय रहेगा। माह के अंत में बाजार तेजी के साथ बंद होने की आशा रहेगी। सितंबर - सितंबर में व्यापर का आरम्भ 1 तारीख को गुरुवार के दिन होगा। ग्रहों के प्रभावस्वरुप बाजार में निरंतर तेजी बने रहने के आसार नजर आते हैं। आरम्भ में यदि लाभ मिले तो सीमेंट और रियल्टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्टील एवं पावर के शेयर्स में बिकवाली करना ठीक रहेगा। इस तेजी में किसी भी नवीन निवेश से दूर ही रहना ठीक रहेगा। परन्तु पूर्व में किये गए निवेश में जिस भी सेक्टर में लाभ मिले बिकवाली करके चलना ठीक रहेगा। 

मध्याह्नमें बिकवाली के दबाव में गिरावट का रुख रहने की आशा रहेगी। ऐसे में मेडिसीन और हॉस्पीटल उद्योग में निवेश से शीघ्र लाभ प्राप्ति की आशा रहेगी। सोने-चांदी, गहने और विलासिता उद्योग में निवेश से इसी माह लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। माह के अंतिम सप्ताह में रियल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट और टाइल्स एवं बिल्डिंग मैटीरियल उद्योग में निवेश से अगले माह लाभ कमा सकते हैं, बैंक और वित्तीय संस्थाआंे में भी यदि आरम्भ में लाभ कमाया है तो इनमें भी खरीददारी करके चलना ठीक रहेगा। अंत में बाजार गिरावट के साथ बंद होने की प्रबल आशा रहेगी। अक्टूबर - अक्तूबर में व्यापार का आरम्भ 3 तारीख को सोमवार के दिन होगा। ग्रहों के प्रभावस्वरूप बाजार गिरावट के साथ खुलने की प्रबल सम्भावना रहेगी। सरकार और रिजर्व बैंक की नीतियों के अंतर्गत बैंकों द्वारा कम्पनियों से कर्जों की वसूली के लिए सख्त कदम उठाने से बाजार में बिकवाली का दबाव बनेगा

जिसके चलते बैंकों, इन्श्योरेन्स कंपनियों और वित्तीय संस्थानों एवं गोल्ड फंड्स में निवेश के अवसर मिलेंगे। टेक्सटाइल, कपड़ा मिलों एवं काॅटन उद्योग में भी में नीचे के मूल्यों पर निवेश करना ठीक रहेगा। मध्याह्न में मोटर-वाहन उद्योग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम डेकोर उद्योग के दूसरी तिमाही के नतीजे नकारात्मक रहने की आशा रहेगी जिससे इनके शेयर्स में मंदी का रुख रहेगा। ऐसे में इनमें खरीददारी कर सकते हैं। रंग-रोगन और रसायन उद्योग में प्रत्येक तेजी पर लाभ कमाना ठीक रहेगा, दूसरी तिमाही के सकारात्मक परिणामांे की आशा को देखते हुए होटल, रिसाॅर्ट, टूर एंड ट्रैवल्स, शिपिंग और एविएशन सेक्टर में तेजी की संभावना रहेगी।

ऐसे में इनमें लाभ कमाना ठीक रहेगा। माह के अंतिम दिन मुहूर्त कारोबार दीपावली के दिन होगा और लक्ष्मी जी की कृपा से बाजार तेजी के साथ बंद होने की प्रबल आशा रहेगी। नवम्बर - नवंबर माह में व्यापार का आरम्भ 01 तारीख को मंगलवार के दिन होगा। ग्रहों के प्रभावस्वरुप बाजार वर्तमान स्तरों के आस-पास ही खुलने की प्रबल संभावना रहेगी और बाजार में एक सीमित दायरे में ही कारोबार होने की स्थिति नजर आती है। विदेशी निवेशकांे के बिकवाली करने से बाजार को नकारात्मक दिशा मिलेगी लेकिन ऐसे में सरकारी नीतियों में सुधार और ब्याज दरों में कमी की संभावना से बाजार में व्यक्तिगत और देशी संस्थागत निवेशकों के आने से बाजारांे में तेजी की प्रबल संभावना रहेगी। ऐसे में बैंकों और वित्तीय संस्थाओं एवं इंश्योरेंस कम्पनियों के शेयर में प्राथमिकता से लाभ कमाना ठीक रहेगा।

कुरियर और लॉजिस्टिक्स कम्पनियों के शेयर्स में भी लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे, उनका सदुपयोग कर सकते हैं। मोटर-वाहन उद्योग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं जेम्स एंड ज्वेलरी उद्योग में भी प्रत्येक तेजी पर बिकवाली करना ठीक रहेगा। मध्याह्न में यदि तेल, गैस, पावर सेक्टर के शेयर नीचे के मूल्यों पर मिलें तो प्रत्येक गिरावट पर निवेश ठीक रहेगा। तेल, तिलहन, चीनी-चावल मिलों और एफ. एम. सी. जी उद्योग मंे निवेश से अगले माह लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे। अंत में बाजार समान स्तरों पर ही बंद होने की आशा रहेगी। दिसम्बर - दिसंबर में व्यापार का आरम्भ 1 तारीख मंगलवार को होगा। ग्रहों के प्रभावस्वरूप बाजार तेजी के साथ खुलने की प्रबल संभावना रहेगी लेकिन शीघ्र ही प्रॉफिट बुकिंग के चलते बाजार बिकवाली के दबाव में आ जायेगा और एक तीव्र गिरावट आ सकती है।

इसलिए आरम्भ में तेजी में यदि लाभ मिले तो रियल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, स्टील, पावर और रेलवे से जुड़े उद्योगों के शेयर्स में लाभ कमाना ठीक रहेगा। तेल, तिलहन, चीनी-चावल मिलों और एफ. एम. सी. जीउद्योग में बिकवाली करना ठीक रहेगा क्योंकि गिरावट पर पुनः निवेश के अवसर मिलेंगे। मेडिसीन और सौंदर्य प्रसाधन की कम्पनियों में गिरावट का रुख दिखाई दे सकता है लेकिन यह निवेश के लिए एक बेहतरीन मौका रहेगा। प्राइवेट बैंकों और बीमा कम्पनियों और गोल्ड फंडों में भी गिरावट देखने को मिलेगी। इनमें भी दीर्घकालीन निवेश से इसी माह लाभ प्राप्ति की आशा रहेगी। माह के अंतिम सप्ताह में मीडिया,टेलीकॉम, आई. टी और इलेक्ट्राॅनिक्स कम्पनियों के शेयर्स नीचे के मूल्यांे पर खरीदने के अवसर मिलेंगे। ऐसे में इनमें निवेश करना एक उचित निर्णय रहेगा, प्रत्येक गिरावट पर भारी मशीन, मोटर वाहन, ई. काॅमर्स आदि में भी खरीददारी कर सकते हैं ।

माह के अंत में बाजार गिरावट के साथ बंद होने की आशा रहेगी। फ्यूचर समाचार पत्रिका के सभी पाठकों को ईश्वर शेयर बाजार में लाभ कमाने के अनंत अवसर प्रदान करंे। इन्हीं शुभकामनाओं सहित आप सब का नव वर्ष शुभ, मंगलमय, सुख-समृद्धि एवं लाभ से परिपूर्ण रहे नोट:-उपरोक्त फलादेश ग्रह स्थिति पर आधारित है, इसका उद्देश्य पाठकांे का मार्गदर्शन करना है।

कोई भी निर्णय लेने से पहले बाजार को प्रभावित करने वाले अन्य कारणों पर भी ध्यान दें। सट्टा खेलने की प्रवृत्ति, निर्णय में गलती एवं निजी भाग्यहीनता के कारण होने वाले किसी भी नुकसान के लिए लेखक, सम्पादक एवं फ्यूचर समाचार पत्रिका की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।


क्या आपकी कुंडली में हैं प्रेम के योग ? यदि आप जानना चाहते हैं देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्यों से, तो तुरंत लिंक पर क्लिक करें।




Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.