धनागमन के शकुन

धनागमन के शकुन  

डॉ. अरुण बंसल
व्यूस : 712 | नवेम्बर 2013

प्रत्येक व्यक्ति में धन प्राप्ति की इच्छा रहती है और इसलिए वह अपनी सामथ्र्यानुसार इसे प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहता है। हिंदू धर्म में लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है तथा शास्त्रों में धन प्राप्ति के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के अनुष्ठानों का भी उल्लेख मिलता है। इस प्रकार के अनुष्ठान विशेष रूप से दीपावली के शुभ मुहूर्त में सम्पन्न किए जाते हैं। प्रकृति भी मनुष्य के जीवन में धनागमन की सूचना देती रहती है। प्रकृति के द्वारा पूर्व में प्राप्त होने वाले इन शुभाशुभ संकेतों को ही शकुन कहते हंै। धनागमन के कुछ शुभ शकुन इस प्रकार हैं -

यदि कोई व्यक्ति किसी शुभ दिवस पर धन देता है

यदि आपको अमावस्या या पूर्णिमा के दिन धन या उपहार मिलते हैं तो यह आपके सौभाग्य को दर्शाते हैं। विशेषतया यदि चांदी के उपहार या सिक्के प्राप्त होते हैं तो ये प्रचुर धनागमन के सूचक माने जाते हंै । इसलिए दीपावली पर उपहार एक विशेष शुभ सूचना का संकेत है। जितने अधिक उपहार प्राप्त होते हैं उतना ही आपका आगामी वर्ष समृद्धिशाली होता है।


अपनी कुंडली में राजयोगों की जानकारी पाएं बृहत कुंडली रिपोर्ट में


dhanagaman-ke-shakun

मार्ग में गाय का मिलना

यदि आपको राह चलते विशेष रूप से काली गाय मिल जाती है तो यह एक बहुत बड़ा शुभ शकुन है जो आने वाले समय में धनागमन की पूर्व सूचना देता है।

dhanagaman-ke-shakun

यदि घर में चमगादड़ घोंसला बनाए

यदि आपके घर में चमगादड़ आकर घांेसला बना लेते हैं तो यह असीम धनागमन का सूचक है। चीन में पांच चमगादड़ों के समूह की आकृति फर्नीचर या पेंटिंग आदि पर एक शुभ शकुन के रूप में बनाया जाता है।

dhanagaman-ke-shakun

चिड़िया की बीट का सिर पर गिरना

बहुत से लोग इसे ईश्वरीय कृपा से धन प्राप्ति का संकेत मानते हैं। इसी प्रकार से जब चिड़िया आपके घर में आकर घांेसला बनाए या आपके घर की छत पर मंडराए तो यह एक शुभ शकुन है अतः उनको दाना डालें।

dhanagaman-ke-shakun

मकड़ी के जाल पर हस्ताक्षर या नाम जैसी आकृति

यदि आपके घर में मकड़ी के किसी जाले पर अपने हस्ताक्षर या नाम जैसी आकृति दिखाई पड़े तो आपके आने वाले व्यवधान दूर होंगे। यह आकृति दिखना आश्चर्यजनक बात नहीं, अपितु भाग्यशाली लोगों को अक्सर दिखाई दे जाती है।

dhanagaman-ke-shakun

सर्पदर्शन

यदि आपको घर, बगीचा, उद्यान या मार्ग पर सर्प दिख जाए तो यह आने वाले शुभ समय का संकेत है। यदि आपको जहरीला सांप दिखे तो यह और अधिक शुभ संकेत है और किंग कोबरा दिखे तो बहुत बड़ा शुभ संकेत है।

dhanagaman-ke-shakun

हाथ में सिहरन

यदि महिलाओं को उल्टे और पुरुषों के सीधे हाथ में गुदगुदी या खुजली हो रही हो तो यह धनागमन का सूचक है।

dhanagaman-ke-shakun

तारा गिरना

यदि आपको तारा गिरता दिखाई दे तो उस समय जो भी इच्छा की जाए वह शीघ्र पूरी होती है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप टूटता तारा देखें, तो अपनी आंखें बंद करके अपने मन में अपनी इच्छा दोहराएं, आपकी इच्छा तीस दिन में पूरी हो जाएगी। यदि आप बीमार हैं तो जल्दी स्वास्थ्य लाभ होगा। किसी से वैर है तो शीघ्र मित्रता हो जाएगी। यदि आपका प्रेमी/प्रेमिका से झगड़ा हो गया है तो शीघ्र ही सुलह हो जायेगी।

dhanagaman-ke-shakun

कान में खुजली

ऐसा माना जाता है कि यदि महिला के बाएं और पुरुष के दाएं कान में खुजली हो रही हो तो कोई आपकी प्रशंसा कर रहा है और धनागमन की संभावनाएं बन रही हैं। इसी प्रकार यदि महिला को दाएं और पुरुष के बाएं कान में खुजली हो रही हो तो आपकी निंदा हो रही है ऐसा जानें। यदि आप अनुमान लगाकर सही व्यक्ति का नाम उच्च स्वर से ले लेते हैं तो खुजली बंद हो जाएगी।

dhanagaman-ke-shakun

तितली का घर में उड़ना

यदि आपके घर में उड़ती हुई तितली दिखाई दे तो समझें कि कोई आगंतुक आने वाला है। यदि तितली का रंग चटकीला है तो प्रेमी आने वाले हंै। यदि तितली का रंग गहरा या काला है तो व्यापार या नौकरी की शुभ सूचना प्राप्त होने वाली है। तितली को कभी भी मारें या भगाएं नहीं क्योंकि इससे आपका सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल सकता है।

dhanagaman-ke-shakun

कपड़े उल्टे पहनना

यदि आप अचानक उल्टे कपड़े पहन लेते हैं तो आपको शीघ्र ही कोई बड़ा लाभ या शुभ समाचार प्राप्त होने वाला है। यदि आप अपने को भाग्यहीन मानते हैं तो आपका भाग्य अवश्य ही बदलने वाला है।

dhanagaman-ke-shakun

सौभाग्यदायक चिह्न

यदि आपको राह चलते घोड़े की नाल, सिक्का या कोई सौभाग्यदायक वस्तु या चिह्न जैसे ऊँ, स्वास्तिक, शंख आदि प्राप्त हों, तो उसे अपने लाॅन/गार्डेन आदि में गाड़ दें। ऐसा करने से आपका सौभाग्य कई गुना बढ़ जायेगा ।

dhanagaman-ke-shakun

घर में कुत्ता आ जाए

यदि आपके घर में किसी भी प्रकार से कुŸाा आ जाता है और आपसे दोस्ती बना लेता है तो यह सौभाग्य का सूचक है। उसका स्वागत करें। काला कुŸाा धनागमन, भूरा कुŸाा समृद्धि व सफेद कुŸाा प्रेम का सूचक है।

dhanagaman-ke-shakun

झंडे का फहराना

यदि घर पर लगा झंडा हवा से फहराता है तो यह सौभाग्य व विजय का प्रतीक है। अतः आप अपने घर की छत पर नैर्ऋत्य कोण में माता या हनुमान जी का तिकोना ध्वज लगाएं। यह आपके भाग्य के लिए शुभ रहेगा।

dhanagaman-ke-shakun

धूप के साथ इंद्र धनुष दर्शन

यह एक अत्यंत शुभ संकेत है। आपकी किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होगी। यदि शिशु जन्म के समय ऐसा देखें तो शिशु विशेष सौभाग्यशाली होगा। यदि उस दिन विवाह हो रहा हो तो वैवाहिक जीवन का अति शुभ होना तय है ।

dhanagaman-ke-shakun

सोनपंखी टिड्डा व मेंढक का घर में आना

यदि टिड्डा घर में घुस आए तो विशेष आगंतुक के आने का सूचक है। सोनपंखी के घर में आने से विशेष सम्मान प्राप्त होता है और मेंढक के घर में कूदने से धनागमन होता है। इस प्रकार प्रकृति की सौभाग्य की जानकारी देने की अपनी भाषा है जिसे समझकर आने वाले शुभाशुभ घटनाक्रम को जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में इसे शकुन शास्त्र के नाम से जाना जाता है।

dhanagaman-ke-shakun

To Get Your Personalized Solutions, Talk To An Astrologer Now!




Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.