मशरूम (खुमी)

मशरूम (खुमी)  

वेद प्रकाश गर्ग
व्यूस : 3769 | दिसम्बर 2006

एशिया में लंबी आयु के लिए चीन में मशरूम का इस्तेमाल 6000 वर्षों से भी ज्यादा समय से किया जाता रहा है। अब तो विश्व के लगभग सभी देशों में इसकी भीनी खास महक के कारण इसका सामान्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है। इसे सभी शहरों में सुपर मार्केट स्टोरों से वर्ष भर खरीदा जा सकता है। स्वास्थ्य लाभ: इसमें एक पदार्थ जिसे लेंटिनान ;स्मदजपदंदद्ध कहा जाता है, शरीर में बीमारियों से लड़ने की शक्ति ;प्उउनदम ेलेजमउद्ध को बढ़ाता है - खासकर वायरस संक्रमणों के विरुद्ध। कैंसर निरोधी: लेंटिनान एक बीटा ग्लुकाॅन कैंसर निरोधी भी है।

हृदय रोग में लाभकारी: पिछले 10 वर्षों के अनुसंधान से पता चला है कि मशरूम में पाया जाने वाला पदार्थ एरीटेडेनीन ;म्तपजंकमदपदमद्ध रक्त में कोलेस्ट्राॅल की मात्रा कम करने में सक्षम है। यूं तो मशरूम की बहुत सारी किस्में मिलती हैं, परंतु उनमें चार सबसे मशहूर हैं- शिटाके, ;ैीपजंामद्ध मेटाकेए ;डंपजंामद्ध, रेशी ;त्मपेीपद्ध और बटन मशरूम ;ठनजजवद डनेीतववउद्ध। मशरूम खाने में अति स्वादिष्ट होता है। यह कोई सब्जी नहीं परंतु एक प्रकार की जीवित फफंूदी है जिसमें न तो जड़ होती है, न पŸो, न फूल और न ही फल। शिटाके ;ैीपजंामद्ध भूरे, मेटाके गुच्छे में भूरे और रेशी ;त्मेीपद्ध लाल रंग की होती है।


Navratri Puja Online by Future Point will bring you good health, wealth, and peace into your life


बटन मशरूम, सफेद रंग का होता है। एक पाव मशरूम हमें देता है प्रतिदिन की जरूरत का 53 प्रतिशत तक सेलेनियम ;ैमसमदपनउद्ध, 20 प्रतिशत तक लौह तत्व, 10 प्रतिशत तक विटामिन सी, रेशा तथा जिंक। इनमें पाया जाने वाला सेलेनियम, एन्टीआॅक्सीडेंट के सक्षम तरीके से कार्य करने के लिए अति आवश्यक है। इसलिए मशरूम कैंसर के साथ साथ दमा, सांस रोग, जोड़ों के दर्द ;।तजीतपजपेद्ध तथा हृदय रोग से बचाव भी करता है। इनमें बी समूह के विटामिन, बी1, बी2, बी3, बी6 भी पाए जाते हैं।

फ्राइड मशरूम बनाने का तरीका: बटन मशरूम को काटकर रख लें, तेल को कड़ाही में गर्म करें। पहले जीरा डाल कर भूनें, फिर प्याज डाल कर भूनें - जब तक भूरा न हो जाए। अब अदरक, हरी मिर्च, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर एक मिनट तक भूनें। फिर कटा हुआ टमाटर और लाल मिर्च डालकर 5 मिनट तक भूनें। अब कटे हुए मशरूम डाल दें और कम आंच पर 10 मिनट तक पकाएं। अब गरम मसाला डाल कर 5 मिनट तक पकाएं, आंच से उतार लें धनिया काट कर डालें। बस आपका मशरूम चावल के साथ खाने के लिए तैयार है।



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.