वैदिक विज्ञान पर अपने उच्चस्तरीय लेख हमें भेजें


फ्यूचर पाइंट ज्योतिष एवं अन्य पराविद्याओं से संबंधित आपके उच्चस्तरीय लेख हिंदी एवं अंग्रेजी में आमंत्रित करता है. हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों की टीम लेख की जांच करेगी. यदि आपके लेख उपयुक्त एवं हमारी आवश्यकता के अनुरूप पाए गए तो आपके लेख को हम अपनी पत्रिकाओं फ्यूचर समाचार अथवा रिसर्च जर्नल आफ एस्ट्रोलाजी में प्रकाशित करेंगे या अपनी वेबसाईट www.futuresamachar.com पर डालेंगे. आप इस वेबसाईट पर स्वयं भी अपने लेख डाल सकते हैं. आपके लेख आपके नाम एवं फोटो सहित प्रकाशित किए जाएंगे.

आधुनिक युग में बहुत सारे लोग वैदिक विज्ञानों जैसे ज्योतिष, हस्तरेखा शास्त्र, वास्तु, अंक ज्योतिष, लाल किताब, मुखाकृति विज्ञान, हाव-भाव, लक्षण शास्त्र एवं कपाल विद्या अथवा दूसरी आध्यात्मिक विद्याओं जैसे टैरो, रमल शास्त्र, पक्षी शास्त्र, नाड़ी ज्योतिष आदि की खोयी प्रतिष्ठा को पुनस्र्थापित करने हेतु कार्य कर रहे हैं. विदेशी आक्रमणकारियों द्वारा पूर्व में हमारे देश पर किए गए लगातार हमलों तथा अन्य कारणों से इस विज्ञान की महत्ता एवं गरिमा को काफी आघात पहुंचा. हमारे मूल संस्कृत ग्रंथों के दूसरी भाषाओं में अनुवाद ने भी इसकी मौलिकता को ग्रहण लगाया. इसकी गरिमा एवं प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करने के लिए बहुत अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है. बहुत सारे विद्वान इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु तथा आम जनों तक इस विद्या को पहंचाने हेतु कार्यरत हैं.

इन पराविद्याओं के क्षेत्र में शोध की अहम आवश्यकता है. हम इस प्रकार के शोध को प्रोत्साहन प्रदान करते हैं. विगत दो दशकों से वैदिक विज्ञान के प्रचार-प्रसार तथा उत्थान के लिए हम कार्य कर रहे हैं. आप भी हमारे साथ शामिल होकर हमारी टीम का हिस्सा बन सकते हैं तथा अपने शोधपरक एवं ज्ञानवर्धक लेख नियमित रूप से भेजकर अपना योगदान दे सकते हैं. आप अपनी विशेषज्ञता के अनुसार किसी भी विषय पर अपने लेख हमें भेज सकते हैं.


अपने लेख प्रस्तुत
फ्यूचर प्वाइंट हिन्दी और अंग्रेजी में ज्योतिष एवं अन्य मनोगत विज्ञान पर लेख स्वीकार करता है


अपने लेख के दस्तावेज संलग्न करें

मैं यहां यह घोषणा करता हूँ की यह लेख मेरी स्वयं की कृति है और मैने किसी अन्य स्रोत्त से नहीं चुराया है।