आप और घर की साज सज्जा

आप और घर की साज सज्जा  

तन्वी बंसल
व्यूस : 7497 | दिसम्बर 2015

किसी भी गृह की साज-सज्जा, साफ-सफाई और सुंदरता का श्रेय प्रायः घर की गृहिणी को ही जाता है। यह माना जाता है कि इससे स्त्री के गुणों और शौक का पता चलता है। किसी को ब्राइट (चमकीला) कलर का इन्टीरियर पसंद आता है तो कोई साॅफ्ट कलर्स का प्रयोग करना बेहतर समझती हंै। किसी भी घर में घूमकर यह पता लगाया जा सकता है कि उस गृहिणी की पसंद-नापसंद क्या है। कोई इत्र और दीयों से मेहमानों का स्वागत करती हैं तो कुछ बढ़िया मेज-पोश और अच्छा क्राॅकरी का इस्तेमाल करती हैं।


For Immediate Problem Solving and Queries, Talk to Astrologer Now


मेषः मेष लग्न/राशि की महिलाओं को किसी भी चीज के बारे में ज्यादा सोचने-समझने का कोई शौक नहीं होता और फटाफट तीव्र गति से निर्णय और एक्शन लेने में विश्वास रखती हैं और इसलिए सारा दिन साफ-सफाई में लगे रहना आपको अच्छा नहीं लगता। आप घर को ऐसी चीजों से सजाती हैं

जो हल्की-फुल्की या जिसमें न के बराबर मेन्टेनेन्स हो। आप घर के हर सामान की एक जगह तय करके आॅर्गनाइज्ड तरह से समान रखती हैं जिससे कि चाहे किचन हो या बेडरूम सामान ढूंढ़ने में ज्यादा वक्त न लगे। भांति-भांति के इत्र, धूप और मोमबत्ती से त्योहारों पर घर को महकाए रखती हैं। इन सभी सजाने के सामानों की भी एक सुनिश्चित जगह तय होती है ताकि इन्हें ढूंढना न पड़े।

वृष: वृष लग्न की महिलाओं को अपनी संग्रहित वस्तुओं से काफी प्रेम होता है। आप घर को महंगी और बढ़िया चीजों से ही सजाना पसंद करती हैं। फिर चाहे वो क्राॅकरी हो या शो पीसेज, आपके घर में इस्तेमाल में आनेवाली हर चीज एक लाॅन्ग टाइम इन्वेस्टमेंट और स्टेटस सिम्बल होती है।

शुक्र प्रधानता के कारण साज-सज्जा और इन्टीरियर डिजाइनिंग का शौक आपको कुदरती होता है। आपके बजट के हिसाब से आपके पर्दे, सोफों के कपड़े और कार्पेट आपकी उच्च कोटि की च्वाइस को खूब झलकाते हैं।

मिथुन: मिथुन लग्न/राशि की महिला होने के कारण आपको लोगों से मिलना-जुलना अधिक पसंद होता है जिसके चलते आप घर पर आए दिन प्रियजनों को आमंत्रित करती रहती हैं। आपकी फर्टाइल इमैजिनेशन होती है और आपको परिवर्तन काफी पसंद होते हैं। घर में भी अलग-अलग तरह से फर्नीचर अरेंज करती रहती हैं और बाकि होम डेकोर को भी उलटती-पलटती रहती हंै ताकि सदैव नया लुक मेन्टेन रहे। आपको रंग-बिरंगे, माॅडर्न और नए जमाने के डिजाइन प्रिंट्स पसंद आते हैं।

आप घर को साफ-सुथरा रखती हैं और अपनी संग्रहित वस्तुओं और सेटिंग्स की काफी तारीफ भी करती हैं।

कर्क: आपके भावुक और पारिवारिक स्वभाव के कारण आप घर को ऐसी चीजों से सजाना पसंद करती हैं जिनसे अपनापन का एहसास हो सके। घर को पर्सनलाइज्ड वे में सजाती हैं ताकि वह बाहरी दुनिया से एकदम अलग लगे जैसे फैमिली फोटोग्राफ दीवारों पर लगाना, हाथ से बनाई या किसी फैमिली मेम्बर द्वारा गिफ्टेड या क्रिएटेड सामग्री, पेंटिंग्स, मोमबत्ती से घर की शोभा बढ़ाती हंै। आपको अपनी पुरानी चीजों से खासा प्यार होता है इसलिए उन्हें जल्दी नहीं फेंकतीं और घर के लुक में भी खासा बदलाव आपको पसंद नहीं।

सिंह: आपको उत्तम गुणवत्ता की खूबसूरत दिखने वाली वस्तुएं घर में लगाना पसंद है। राॅयल दिखने वाले कपड़े के पर्दे और सोफा कवर्स आपको पसंद होते हैं, वेल्वेट आपको खासा पसंद होता है। गोल्डेन और ह्वाइट कलर थीम्स आपको काफी लुभाती हैं।

चीजों के संग्रह का आपको शौक होता है किंतु अपने राजसिक स्वभाव के कारण सभी वस्तुएं इस्तेमाल नहीं कर पातीं, लोगों की खातिरदारी करने का शौक रखती हंै इसलिए कई तरह के पकवानों के लिए बढ़िया क्राॅकरी मेन्टेन करती हंै। चीजें बहुत आॅर्ग­­नाइज्ड नहीं रख पातीं।

कन्या: आपको भी इन्टीरियर डिजाइनिंग और आर्किटेक्चर का शौक होता है। सजावट की छोटी से छोटी चीज और उसकी बारीकी पर आप ध्यान देती हैं। मुख्यतया रंग-बिरंगे कपड़े और डिजाइन पसंद करती हैं। आप छोटे से छोटे घर को भी अच्छे से मैनेज करने में सक्षम होती हैं। घर में कई तरह की आलमारियां और दराजें बनाकर सामान को सुनिश्चित जगह पर रखती हैं। मुख्यतया आपको खाली घर पसंद होता है इसलिए ज्यादा सामान नहीं भरतीं पर कभी-कभी साज-सज्जा का जोश बढ़ता है।

तुला: शुक्र प्रधानता के कारण आप खूबसूरत और बढ़िया दिखने वाली कुछ अलग चीजों की तरफ एक कुदरती आकर्षण महसूस करती हैं और उन्हें खरीदे बिना रह पाना आपके लिए काफी मुश्किल होता है। आपको लग्जरियस और कम्फर्टेबल सोफा सेट्स जो किसी अच्छी महंगी दुकान से खरीदे गए हों पसंद आएंगे, आप पूरे घर को एक डिजाइनर थीम में डेकोरेट करना पसंद करती हैं और झूमरों का भी आपको खासा शौक होता है। किसी खास मेहमान के आने पर एग्जाॅटिक फ्लावर अरेंजमेंट से टेबल्स को स्पेशल लाइट्स से सजाना आपको काफी पसंद है। चूंकि आप खुले दिल की स्त्री हंै इसलिए साज-सज्जा पर खूब खर्चा करती हैं। आपको चमकदार चीजें खूब लुभाती हैं।

वृश्चिक: आपका खोजी और साइंटिफिक दिमाग होता है और शायद इसलिए माॅडर्न और एब्सट्रैक्ट प्रिंट्स खूब पसंद आते हैं। आपको स्ट्रेटलाइन फर्नीचर ही पसंद आता है और बहुत ज्यादा डिजाइन और थीम्स से बचकर आप प्लेन्स और साॅलिड वार्म कलर के पर्दे और अपहोल्सट्री का प्रयोग पसंद करती हंै। दूसरों के काम और घरों के इन्टीरियर्स को काफी बारीकी से नोट करती हैं और अच्छी प्रशंसक भी होती हैं। डिजाइन आइडिया में अपने कुछ परिवर्तन करके उन्हें इस्तेमाल में लाती हंै।

धनु: धनु लग्न/राशि की महिला को गोल्डेन कलर का राजसिक दिखने वाला इन्टीरियर्स पसंद आते हैं इसलिए आप भी अच्छी क्वैलिटी और ब्रान्ड के पर्दे, कार्पेट, और शो पिसेज से घर को सजाती हैं। पढ़ने का खासा शौक रखती हैं और घर में कुछ बदलाव करने से पहले इन्टरनेट पर या मैग्जीन से डिजाइनिंग आइडिया लेती हंै। आपको बहुत ज्यादा माॅडर्न और ग्लास वर्क वाॅल इन्टीरियर्स नहीं लुभाता बल्कि खुले-खुले स्पेशियस और रिलैक्स्ड एटमोसफेयर ही अच्छा लगता है। आपको फर्नीचर थोड़ा ओल्ड स्टाइल कारविंग या नक्काशी वाला राॅयल पसंद आता है।

मआपका लग्न/राशि शनि प्रधान है और इसलिए सुंदरता से ज्यादा यूटिलिटी पर विश्वास रखती हैं। आपको प्रैक्टिकल चीजें ज्यादा पसंद हंै और घर में जरूरत का सारा सामान सामने रखा साफ दिखाई पड़ेगा। आपको ब्लैक, ग्रे, ब्राउन के ट्रैडिशनल काॅम्बिनेशन्स ही लुभाते हैं और बहुत ज्यादा चलते ट्रेन्ड के हिसाब से पर्दे और सोफा के कपड़े में बदलाव पसंद नहीं, सच कहें तो आप इनपर ज्यादा ध्यान ही नहीं देंगी। लेकिन आपको मिट्टी के बर्तन, स्कल्पचर्स, स्टोन और लकड़ी का काम पसंद होता है। आप घर को बहुत आॅर्गनाइज्ड रखने में असक्षम महसूस करती हैं और इसकी वजह आपकी व्यस्त दिनचर्या भी है।

कुंभ: आप सरल और क्लियर दिमाग की स्त्री हैं और शायद इसलिए आप घर में बहुत ज्यादा सामान भरकर रखना पसंद नहीं करतीं, आपके लिए खाली और साफ घर ही प्रमुख सुंदरता है।

घर के एरिया को सेपरेटर्स/पर्दों की सहायता से बांट कर वेल डिफाइन्ड एरियाज क्रिएट करती हैं। हर चीज आर्गनाइज्ड वे में रखती हैं और साज-सज्जा के सामान की बजाए जरूरत की ही चीजें खरीदती हैं, आपको खूबसूरती से ज्यादा मजबूती पर विश्वास रहता है, नए रंगों से परहेज नहीं, पर फिर भी रेग्युलर चलने वाली कलर और डिजाइन के फैब्रिक्स और फर्नीचर ही घर में उपयोग करती हैं।

मीन: आप नए से नए फैशन ट्रेंड को तुरंत अपनाना चाहती हैं और समय के साथ रंग बिरंगे नाखून पाॅलिश, लिपस्टिक और लाइनर्स का ढेर लगा लेती हंै। लेकिन अपनी ड्रेसिंग टेबल बकायदा संवारकर रखने की आदत होती है। अच्छी से अच्छी ब्रांड का प्रयोग करती हैं। बड़ा सा, सजा संवरा ऐसा ड्रेसिंग टेबल होता है जिसमें जगह के हिसाब से सारा सामान अच्छे क्रम में लगाया गया हो। साज सज्जा का सबसे ज्यादा शौक भी आप ही को होता है और इसलिए खूब लगन से यह सारा सामान इस्तेमाल भी करती हैं। उपरोक्त लेख में अपने बारे में जानने के लिए अपने लग्न अनुसार पढ़ें। यदि लग्न न मालूम हो तो चन्द्र राशि अनुसार पढे़ं।


Get Detailed Kundli Predictions with Brihat Kundli Phal


यह भी न मालूम हो तो जन्म तारीख अनुसार सूर्य राशि ज्ञात कर लेख पढ़ें । लग्न जो कि जन्म तारीख, समय व स्थान पर निर्भर करता है आपकी छवि को 100 प्रतिशत चरितार्थ करता है जबकि चन्द्र राशि जो केवल जन्म तारीख पर निर्भर करती है केवल 50 प्रतिशत और सूर्य राशि जो केवल जन्म माह पर निर्भर करती है केवल 25 प्रतिशत छवि को दर्शाती है।



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.