टैरो (तपस्वी: दी हरमिट)

टैरो (तपस्वी: दी हरमिट)  

कृष्णा कपूर
व्यूस : 5030 | जनवरी 2016

टैरो डेक में तपस्वी कार्ड, नौ नंबर का कार्ड है। यह कार्ड सतर्कता व शांति का प्रतीक है। टैरो रीडिंग के दौरान जिस व्यक्ति के लिये यह कार्ड निकलता है उस व्यक्ति की विशेषता यह है कि वह बहुत धैर्यवान है। परिस्थितियों से जल्दी घबराता नहीं है। बिना सोचे-समझे किसी भी बात के लिए जल्दी से हां या न नहीं कहता। किसी भी जवाब के लिये वह समय चाहता है तथा बहुत सोच विचार करने के बाद घटना को चारांे तरफ से ऊपर नीचे देखने के बाद ही गहराई से उस पर मनन करने के बाद ही निर्णय लेता है। ऐसा व्यक्ति बहुत ही सहनशील व धैर्यवान होता है। ऐसा व्यक्ति घबराहट में कोई एक्शन नहीं लेता, न ही किसी के बारे में बुरी या अच्छी राय देता है। ऐसा व्यक्ति संयमी व न्यूट्रल रहता है व न किसी की जल्दी से तारीफ करता है और न ही आलोचना करता है। किसी भी नये काम को शुरू करने से पहले उसकी भूमिका प्रासंगिकता, भूत, भविष्य के बारे में मनन करके खोजबीन करता है।

किसी पर जल्दी विश्वास नहीं करता। कोई भी काम या बात करने से पहले वह यह जानना चाहता है कि इसका परिण् ााम क्या होगा। क्या ऐसा करने से मेरी मित्रता, परिवार-जनों, पड़ोसी संबंधियों, बच्चों पर इसका कोई विपरीत प्रभाव तो नहीं पड़ेगा? ऐसा व्यक्ति आत्म विश्लेषक या आत्म खोजी कहलाता है। ऐसा व्यक्ति हर बात को अपने ऊपर लेकर देखता है कि कोई अगर मेरे साथ ऐसा करे तो मुझे कैसा महसूस होगा। ऐसा व्यक्ति अपनी कमियां व अपनी खूबियां अपने ही अंदर ढूंढ़ता है। ऐसा व्यक्ति कोई भी निर्णय अपनी सीमाओं में रहकर ही करता है। ऐसा व्यक्ति एकांत में बैठकर शांति से अपनी समस्याओं, अपने अंधेरों से निकलने का रास्ता स्वयं ही खोजता है जैसे पहाड़ पर अकेला खड़ा व्यक्ति रात के अंधेरे में लालटेन पकड़े अपना रास्ता खोज रहा हो। जब बहुत खोजने (सोचने समझने) के बाद उसको रास्ता कुछ नजर आने लगता है तो उसकी आंखों में, चेहरे पर सफलता की एक चमक आ जाती है और उसको ऐसा प्रतीत होता है जैसे उसकी बैट्री अब चार्ज हो गई है और अब उसको सारा रास्ता साफ दिखाई दे रहा है। अब वह अपनी समस्याओं का हल बड़ी आसानी से निकाल सकता है।


जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें !


ऐसे व्यक्ति बड़े समझदार व एकांतप्रिय होते हैं, ये गंभीर व मननशील व्यक्तित्व वाले होते हैं। ऐसे व्यक्ति गप्पी व फिजूल बातें करने वालों से थोड़ी दूरी बनाकर रखते हैं। समाज में सबसे ज्यादा घुलते-मिलते नहीं हैं बल्कि हर व्यक्ति, घटना व बातों को विभिन्न दृष्टिकोण से देखकर उसकी गहराई में जाकर सत्य पता करने का प्रयास करते हैं तथा सत्यता को सबके सामने रखते हैंे। जिस व्यक्ति का टैरो रीडिंग में यह कार्ड निकला है वह किसी भी उम्र और जेंडर का हो सकता है यानि कि बच्चा, बूढ़ा, जवान, स्त्री या पुरूष। लेकिन वह जो भी है उसकी चरित्र की विशेषताएं यही होंगी। मान लीजिये जिसका कार्ड ‘दी हरमिट: तपस्वी’ निकला है वह बच्चा है, स्टूडेंट है तो वह अपने टीचर का पढ़ाया गया पाठ बहुत ध्यान से सुनेगा, उसकी बातों पर मनन करेगा, अच्छी तरह से सोच समझकर उसका उत्तर देगा और इस ्रकार हर विषय को गहराई से सोच कर ही प्रश्नों का हल निकालेगा व परीक्षा में अच्छे परिणाम लायेगा। अगर कार्ड धारक जवान है, सर्विस करता है तो वह भी अपने बाॅस की कही गई हर बात को विभिन्न दृष्टिकोण से देख कर जवाब देगा तथा अपने बाॅस की नजरों में उच्च स्थान प्राप्त करेगा। अगर वह व्यक्ति जिसका यह कार्ड निकला है कोई बिजनेसमैन है

तो वह अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिये हर कदम फूंक-फूंक कर रखेगा। वह जल्दबाजी में कभी ऐसा निर्णय नहीं लेगा जिसका उसके बिजनेस पर विपरीत प्रभाव पड़े। वह गंभीरतापूर्वक हर दृष्टिकोण पर विचार करने के बाद ही किसी निर्णय का क्रियान्वयन करेगा। अगर जिसका कार्ड निकला है टैरो रीडिंग में वह कोई स्त्री है तो अपने पारिवारिक व सामाजिक रिश्ते निभाने में बहुत समझदारी से काम लेगी। वह जल्दबाजी में अपने मुंह से कभी ऐसी बात नहीं निकालेगी जिससे उसके ससुराल व मायके दोनों में से किसी से भी संबंध खराब हो। वह अपनी कुशलता से सभी रिश्तों में एक तारतम्य बनाकर रखेगी ताकि उसका परिवार प्रसन्न रहे। इस प्रकार वह कुशल गृहिणी कहलायेगी। अगर जिसका तपस्वी कार्ड निकला है


अपनी कुंडली में राजयोगों की जानकारी पाएं बृहत कुंडली रिपोर्ट में


वह व्यक्ति बड़ा है तो वह अपनी उम्र का और रिश्तों का लिहाज करके परिवार में सबसे ऐसा व्यवहार करेगा कि हर बात में उसका बड़प्पन नजर आयेगा और इससे वह सबका आदर का पात्र बन जायेगा।



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.