समस्या समाधान

समस्या समाधान  

व्यूस : 6644 | सितम्बर 2013
ज्योतिष क्षेत्र में सर्वमाननीय श्री अरुण बंसल जी ज्योतिष साफ्टवेयर के जन्मदाता, भारत के अतिरिक्त विदेशों में भी विख्यात, ज्योतिष क्षेत्र में तीस वर्षों से भी अधिक समय से सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। ज्योतिष को आम कंप्यूटर के अतिरिक्त मोबाईल फोन तथा एन्ड्रायड फोन पर लाने में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। फ्यूचर समाचार के मुख्य संपादक श्री बंसल जी अपनी भविष्यवाणियों की सटीकता के लिये जाने जाते हैं तथा जिज्ञासुओं की समस्याओं का समाधान बहुत ही सहज रूप में कर देते हैं। प्रस्तुत है बंसल जी द्वारा फ्यूचर समाचार के पाठकों की समस्याओं का समाधान। विस्तृत विश्लेषण के लिए श्री बंसल जी से परामर्श हेतु पूर्व सूचना देकर समय निर्धारित कर सकते हैं। प्रश्न: क्या मेरी सरकारी नौकरी लगेगी? यदि नहीं तो किस क्षेत्र में कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी? अंशुल पौरुष, बिजनौर 25.12.1990, 11:19, Uttar Pradesh उत्तर: आपकी कुंडली में सरकारी नौकरी मिलने के योग हैं, परंतु इसके लिए आपको काफी लग्न और मेहनत की आवश्यकता होगी। यदि आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग या लोहे से संबंधित कोई काम करेंगे तो आपको अधिक सफलता मिलेगी। आपको सात Ratti जरकिन चांदी की अंगूठी में शुक्रवार की प्रातः सीधे हाथ की अनामिका अंगुली में धारण करना चाहिए। प्रश्न: मेरा विवाह कब होगा? तथा पति का स्वभाव कैसा होगा? परी पटेल, बड़ोदरा 15.01.1982, 20:55, गुजरात उत्तर: अगले एक वर्ष के अंदर आपका विवाह होने की पूर्ण संभावना है। आपके पति का स्वभाव सेवा भाव वाला होगा तथा थोड़ा शर्मीला स्वभाव व लंबा कद का आध्यात्मिक विचारधारा का होगा। प्रश्न: मुझे हार्निया और पथरी का आॅपरेशन करवाना है, कब कराना उचित रहेगा? अभिजीत घोष, कोलकाता 23.02.1962, 10:30, कोलकाता उत्तर: अभी आपकी षष्ठ भाव में पिछले एक वर्ष से शनि की साढ़ेसाती चल रही है जिसके कारण आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। आपको अच्छे स्वास्थ्य के लिए साढ़ेसात रत्ती का ओपल चांदी की अंगूठी में शुक्रवार की प्रातः सीधे हाथ की अनामिका अंगुली में धारण करना चाहिए। साथ ही तांबे के लोटे से सूर्य को प्रतिदिन जल दें और शनि का यथासंभव जाप करें। मंत्र: ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः प्रश्न: मैं व्यापार किस चीज का और कब तक शुरू कर पाऊंगा? क्या राजनीति में मेरा कोई करियर है? नकुल अग्रवाल, बिजनौर 8.8.1980, 7:30, नजीबाबाद उत्तर: आपके लिए वर्तमान समय अनुकूल है। यदि आप चाहें तो अभी भी अपना काम शुरू कर सकते हैं। आपकी कुंडली में राजनीति में लाभ नहीं दिखायी देता है। परंतु यदि आप रेडिमेड गारमेंट्स का इलेक्ट्राॅनिक्स सामान का निर्यात या आयात का व्यवसाय करें तो आपको बहुत लाभ मिलेगा। आपको अच्छे कार्य व्यवसाय को प्रारंभ करने से पूर्व साढ़े सात रत्ती का मूंगा, तांबे या सोने की अंगूठी में मंगलवार की प्रातः सीधे हाथ की अनामिका ऊंगली में धारण करना चाहिए। एक साल के अंदर आपका व्यापार प्रारंभ हो जायेगा। प्रश्न: मुझे सरकारी नौकरी मिलेगी या प्राइवेट नौकरी मिलेगी तथा मुझे किस क्षेत्र में प्रयास करना चाहिए जिससे लाभ अधिक से अधिक हो सके। पवन कुमार शर्मा, बसीरपुर 25.10.1988, 7ः10, बसीरपुर उत्तर: आपको सरकारी नौकरी मिलने के योग प्रबल हैं अतः पूर्णरूप से प्रयासरत रहें। आपको किसी तकनीकी या कानून विभाग में सरकारी नौकरी मिल सकती है। आपको 2015 के उत्तरार्द्ध में सरकारी नौकरी मिल सकती है। प्रश्न: क्या मेरा अंतर्जातीय विवाह होगा? भविष्य में वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा? शीघ्र एवं सुखी वैवाहिक जीवन हेतु उपाय बतायें। अनिल कुमार, झांसी 15.7.1973, 12ः36, झांसी उत्तर: आपका विवाह सजातीय अर्थात अपनी ही जाति में होना चाहिये। लेकिन यदि आप अंतर्जातीय विवाह करने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन सामान्यतः सजातीय ही होना चाहिए। आपको साढे़ सात रत्ती का जरकिन चांदी की अंगूठी में शुक्रवार की प्रातः सीधे हाथ की अनामिका अंगुली में धारण करना चाहिए। साथ ही मंगल के मंत्रों का जाप करना चाहिए। मंत्र - ऊँ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः। प्रश्न: मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है जिसके कारण किसी काम में मन नहीं लगता है। कृपया उचित सलाह व उपाय बतायें। -संजीव कुमार निझावन, हरिद्वार 13.9.1974, 04ः50, हरिद्वार उत्तर: आप सवा पांच रत्ती का माणिक्य सोने की अंगूठी में रविवार की प्रातः सीधे हाथ की अनामिका अंगुली में धारण करें साथ ही प्रत्येक सोमवार शिवलिंग पर जल चढ़ायें। आपकी शनि की ढैय्या चल रही है, जिसके कारण आपको अवसाद (डिप्रेशन) का सामना करना पड़ रहा है। अतः प्रतिदिन प्रातःकाल स्नानादि के पश्चात एक बार हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें तथा जितना संभव हो सके शनि का मंत्र जाप करें। मंत्र - ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमःं प्रश्न: अभी मैं रेडिमेड गारमेन्ट्स की दुकान करता हूं। मेरे लिये प्राॅपर्टी डीलर का काम कैसा रहेगा तथा मेरा भाग्योदय कब होगा? - मुनीष कुमार फुटेला, फगवाड़ा 11.3.1975, 23ः58, फगवाड़ा उत्तर: आपके लिए प्राॅपर्टी डीलर का काम बहुत ही लाभदायक रहने वाला है। संभव है कि आपके रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान से भी अच्छा आपका यह काम चल पड़े। लेकिन प्राॅपर्टी डीलर का काम शुरू करने से पहले आपको साढ़े सात रत्ती का मूंगा सोने या तांबे की अंगूठी में मंगलवार की प्रातः सीधे हाथ की अनामिका अंगुली में धारण करना चाहिए। साथ ही चांदी के नाग नागिन का जोड़ा सोमवार की प्रातः चलते पानी में प्रवाह करें। कालसर्प मुक्ति यंत्र स्थापित करके प्रतिदिन 43 दिन तक इसके सामने सरसों के तेल का दीपक जलायें तथा ऊँ नमः शिवाय’’ का 21 बार मंत्र जाप करें।



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.