दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय

दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय  

फ्यूचर समाचार
व्यूस : 48238 | नवेम्बर 2013

दीपावली का पर्व प्राचीन काल से हमारे देश में मनाया जाता है। लक्ष्मी की उत्पत्ति के संबंध में वेदों, उपनिषदों, पुराणों और संहिताओं में उल्लेख होता है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्र से हुई है। देवों और दानवों ने मिलकर जब सागर मंथन किया तो उसमें से चैदह रत्न प्राप्त हुए, लक्ष्मी जी उनमें से एक हैं। दीपावली और मनोकामनाओं का गहरा रिश्ता है।

तंत्र शास्त्र में दीपावली को सभी प्रकार की साधनाओं के लिये सर्वाधिक उपयुक्त माना गया है तभी तो इसे महानिशा कहा गया है। ऐसी निशा जो वर्षभर मं सर्वाधिक महान है। दीपावली की रात मां लक्ष्मी के पूजन के साथ-साथ लक्ष्मी प्राप्ति के टोटके, उपाय करने से कभी भी धन की कमी नहीं होती और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

दीपावली पर किये जाने वाले कुछ अद्भुत टोटके करके मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं: - दीपावली के दिन प्रातः काल मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर लक्ष्मी जी को पोशाक चढ़ाएं, खुशबुदार गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, धन प्राप्ति का मार्ग खुलेगा।

Book Shani Shanti Puja for Diwali

- दीपावली के दिन प्रातः गन्ना लाकर रात्रि में लक्ष्मी पूजन के साथ गन्ने की भी पूजा करने से आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होगी।

- दीपावली की रात पूजन के पश्चात् नौ गोमती चक्र तिजोरी में स्थापित करने से वर्षभर समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है।

- अगर घर में धन नहीं रूकता तो नरक चतुर्दशी के दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ लाल चंदन, गुलाब के फूल व रोली लाल कपड़े में बांधकर पूजें और फिर उसे अपनी तिजोरी में रखें, धन घर में रूकेगा और बरकत होगी।

- दीपावली से आरंभ करते हुए प्रत्येक अमावस्या की शाम किसी अपंग भिखारी या विकलांग व्यक्ति को भोजन कराएं तो सुख, समृद्धि में वृद्धि होती है।

- काफी प्रयास के बाद भी नौकरी न मिलने पर दीपावली की शाम लक्ष्मी पूजन के समय थोड़ी सी चने की दाल लक्ष्मीजी पर छिड़क कर पूजा समाप्ति के पश्चात इकट्ठी करके पीपल के पेड़ पर समर्पित कर दें।

Book Laxmi Puja Online

- दुकानदार, व्यवसायी दीपावली की रात्रि को साबुत फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे दुकान में चारों तरफ घुमाएं और किसी चैराहे पर आकर उसे उत्तर दिशा की तरफ फेंक दें। ऐसा करने से ज्यादा ग्राहक आएंगे और धन लाभ में वृद्धि होगी।

- दीपावली की रात पांच साबुत सुपारी, काली हल्दी, पांच कौड़ी लेकर गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर दीपावली पूजन के समय चांदी की कटोरी या थाली में रखकर पूजा करें, अगले दिन सवेरे अपनी तिजोरी में रखें। मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। पाठकगण दीपावली की रात्रि में उपाय करके देखें, मां लक्ष्मी की कृपा अवश्य होगी।

जीवन में जरूरत है ज्योतिषीय मार्गदर्शन की? अभी बात करें फ्यूचर पॉइंट ज्योतिषियों से!



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.