कुछ माह पूर्व दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध व्यापारी ने पंडित जी को अपने घर और व्यावसायिक संस्थानों का वास्तु परीक्षण करने के लिए बुलाया। पंडित जी के वहाँ पहुँचने पर उन्होंने बताया कि वे काफी समय से अपनी पारिवारिक एवं व्यावसायिक समस्याओं से परेशान हैं।
बड़ी बेटी ने उनकी मर्जी के खिलाफ अन्तर्जातीय विवाह कर लिया है। उनका इकलौता बेटा अमेरिका में पढ़ाई करने गया था पर उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता और पढ़ाई छोड़कर अपने किसी मित्र के साथ रह रहा है और अपने माता-पिता का बिल्कुल कहना नहीं मानता जिसकी वजह से वे काफी तनाव में रहते हैं।
उधर व्यापार में भी काफी उतार-चढ़ाव होते रहते हैं तथा साझेदारों के साथ भी मतभेद हो गये हैं। काफी सारे विकास के अवसर आते-आते रह जाते हैं ओर अवरोध उत्पन्न हो जाते हैं। अधिक यात्रा करने से भी काफी परेशान थे।