महाविनाश का दिन जिस प्रकार एक सप्ताह के खत्म होने पर दूसरा सप्ताह व महीने के बाद दूसरा महीना तथा वर्षांत के बाद नव वर्ष का आगमन होता है उसी प्रकार मायन कैलेंडर भी एक काल खंड का ही सूचक है। इस बड़े कालखंड के समापन के पश्चात् दूसरे बड़े कालखंड का आरंभ होगा।
माया सभ्यता के कैलेंडर ने ऐसा कोई भी संकेत नहीं दिया कि कैलेंडर के समापन पर 21-12-2012 को महाविनाश होगा। जब भी कोई माया कैलेंडर की समाप्ति के दिन 21 दिसंबर 2012 के बारे में बताता है तो बहुत से लोग यह सोचने लगते हैं कि यह संसार के अस्तित्व का आखिरी दिन होगा इसलिए माया सभ्यता के लोगों ने कैलेंडर समाप्त कर दिया।
लेकिन तबाही होगी इसका क्या सबूत है ? माया सभ्यता के लोगों ने ब्रह्मांड व गणित के उत्कृष्टतम ज्ञान की सहायता से मायन कैलेंडर की रचना की।