पर्यावरण को ठीक रखने के लिए घर के आस पास पेड़-पौधांे का होना आवष्यक है क्योंकि पेड़-पौधे ध्रुवीय आकर्षण से प्रभावित होकर हमारे पर्यावरण को शुद्ध एवं परिष्कृत करते हैं।
कौन सा पौधा हमारे जीवन के लिए उपयोगी है और कौन सा पौधा लगाने से वास्तु दोष ठीक किया जा सकता है इसकी जानकारी के लिए कुछ तथ्य यहां प्रस्तुत हंै: पीपल घर में पीपल का वृक्ष पष्चिम दिषा में श्रेष्ठ फल देने वाला माना गया है। जो लोग घरों में गमले में पीपल लगा कर उसकी पूजा करते हैं, उन्हें भी गमला घर के पष्चिम दिषा की तरफ रखना चाहिए। पीपल 24 घंटे आॅक्सीजन छोड़ता है।
संभवतः आॅक्सीजन गैस की गति पूर्व और उत्तर दिषा की ओर होती है। यही कारण है कि पीपल का वृक्ष हमेषा मकान के पष्चिम दिषा में लगाना चाहिए।